श्री यंत्र महामेरु मंदिर अमरकंटक | Shriyantra Temple Amarkantak -

Shri Yantra Mahameru Temple - Amarkantak
ShriYantra Mandir Amarkantak

श्री यंत्र महामेरु मंदिर अमरकंटक | Shriyantra Temple Amarkantak -

अमरकंटक मध्यप्रदेश का बड़ा तीर्थ स्थल है | अमरकंटक पवित्र नर्मदा नदी का उद्गम स्थल होने के कारण हिन्दुओं का पवित्र तीर्थ स्थल है और देश में अपनी अलग पहचान रखता है | अमरकंटक में कई प्राचीन और प्रसिद्ध मन्दिर हैं | अमरकंटक घने जंगलों और ऊँची-ऊँची पहाड़ियों से घिरा बहुत ही सुन्दर स्थान है |  

अमरकंटक में स्थित श्रीयंत्र मंदिर एक बहुत ही सुनदर और अनोखा मंदिर है | श्रीयंत्र महामेरु मंदिर को श्रीयन्त्र के 3D रूप में बनाया गया है | श्रीयंत्र मंदिर के द्वार पर चार देवियों के मुख की आकृति की विशाल मूर्तियाँ है | ये मूर्तियाँ माँ लक्ष्मी, माता सरस्वती, काली माँ और देवी भुवनेश्वरी का प्रतिनिधित्व करती हैं | मंदिर के नीचे की तरफ 64 योगनियों की मूर्तियाँ हैं | मंदिर के प्रवेश द्वार पर कार्तिकेय जी और गणेश जी की मूर्तियाँ भी विराजमान हैं | मंदिर की नक्कासी और सुन्दरता अद्भुत है | श्रीयंत्र मंदिर का परिसर गोलाकार है जिसके मध्य में मुख्य मंदिर है  | मंदिर के केंद्र में माता त्रिपुर सुन्दरी की प्रतिमा है | 

Shriyantra Temple Amarkantak
Shri Yantra Mahameru Temple - Amarkantak 

श्रीयंत्र महामेरु मंदिर का निर्माण विशेष नक्षत्र और मुहूर्त में किया जाता है | एक बार नक्षत्र निकलने के बाद निर्माण कार्य रोक दिया जाता है और फिर अगला नक्षत्र आने पर ही मंदिर निर्माण का कार्य किया जाता है | मंदिर का निर्माण कार्य 1991 से किया जा रहा है | मंदिर निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है | मंदिर की नक्कासी और सुन्दरता अद्भुत है | 

 श्रीयन्त्र मंदिर माँ नर्मदा उद्गम स्थल से 1 किलोमीटर दूर स्थित है| मंदिर सोनमुड़ा मार्ग पर घने जंगलों से घिरा है |  मंदिर का निर्माण महामंडलेश्वर श्री सुकदेवानंद जी महाराज द्वारा कराया जा रहा है | अमरकंटक आने वाले श्रद्धालुओं को श्रीयंत्र महामेरु मंदिर अवश्य जाना चाहिए |

0 Comments:

Post a Comment